Gaon Mein Rahane Ke Fayde Evam Nuksan | गांव में रहने के फायदे एवं नुकसान

सरकारी योजना ( Gov Scheme )

Gaon Mein Rahane Ke Fayde AVAN Nuksan in Hindi

Gaon Mein Rahane Ke Fayde AVN Nuksan:- दोस्तों इस पोस्ट में हम आप सभी को बताएंगे गांव में रहने का महत्वपूर्ण फायदे एवं नुकसान यदि आप गांव में रहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े आपको इस पोस्ट के माध्यम से काफी कुछ सीखने को मिलेगा | गांव में रहने के फायदे एवं नुकसान जाने

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि गांव का वातावरण शहर के वातावरण से अच्छे होते हैं क्यों
गांव में पेड़ पौधे हरे भरे होते हैं तथा खेतों में हरियाली तथा साग सब्जियां लगे होते हैं गांव में पेड़ पौधे से गांव का वातावरण अच्छा तथा स्वस्थ रहता है गांव में पेड़ पौधे तथा साग सब्जियां गोबर गेनौरा का प्रयोग होता है तथा खाद्य एवं दवाई का प्रयोग बहुत कम मात्रा में होता हैं इसलिए गांव का वातावरण अच्छा तथा स्वस्थ रहता है गांव में अक्सर लोग सूखी लकड़ियों से अपना भोजन बनाते हैं गोइढा (उपला) से अपना भोजन बनाते हैं इससे भोजन को पकाने से इसका स्वादिष्ट बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि गांव में गाड़ी मोटर नहीं चलने के कारण गांव स्वच्छ रहता है

गाड़ी से निकलने वाली धूआ-CO रहता है इसे कार्बन मोनोऑक्साइड भी कहा जाता है यह विषैली तथा जानलेवा गैस है अगर आप इसे बंद कमरे में सोए हुए रहते हैं तो उसमें कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा रहती है तो आप की मृत्यु हो सकती है गांव के लोग अधिक दिन तक बच पाते हैं क्योंकि गांव में अधिकतर लोग किसान होते हैं और मजदूर होते हैं खेतों में काम करने से किसान का एंटीबॉडी बहुत मजबूत तथा स्वस्थ हीन होता है इसलिए गांव के लोग अधिक दिन बच पाते हैं इसलिए गांव में रहने के लिए ज्यादा पसंद करते हैं अब मैं शहर की बात करता हूं शहर में अक्सर लोग बीमार होते रहते हैं क्योंकि शहर में गंदगी तथा हवा भी प्रदूषित रहता है इसलिए शहर के लोग अधिकतर बीमार होते रहते हैं शहर में अधिकतर लोग दवाई का प्रयोग करते हैं और गांव के लोग प्राचीन काल से ही जड़ी बूटी का प्रयोग करते हैं गांव से अच्छा किसी स्थान नहीं हो सकता है

गांव के लोग किस तरह से गांव में रहते हैं ? ( Gaon Mein Rahane Ke Fayde )

गांव मे अधिकतर लोग मध्यवर्ग का किसान एवं मजदूर रहते हैं क्योंकि किसान लोग खेती नहीं करेगा तो खाना नहीं खा पाएगा यहां तक कि वस्त्र भी खराब एवं कटे-फटे पहनते हैं उसी तरह मजदूर लोग मजदूरी करके खाते पीते रहते हैं और उनकी घर भी नहीं होते हैं घर भी होते हैं तो मट्टी के दीवाले तथा फुस के छावनी से झारा रहता हैं गांव के लोग कुए से पानी निकालकर पीते हैं गांव के लोग बहुत मेहनती तथा ईमानदार होते हैं गांव के लोग अधिकतर ग्वाले तथा बकरी चरावे होते हैं उसी में उनकी जिंदगी समाप्त हो जाती है

शहर के लोग किस तरह से शहर में रहते हैं ?

शहर के लोग के भाषाएं अलग अलग होते हैं क्योंकि शहर में बड़े-बड़े लोग रहते हैं शहर में लोग अपनी पुत्र एवं पुत्रियां को पढ़ाने लिखाने में सक्षम होते हैं शहर के लोग अधिकतर बिजनेस मैन होते हैं तथा नौकरी भी उनके पास होते हैं उनके खान-पान अच्छी होती है तथा कपड़े भी अच्छे पहनते हैं शहर के लोग साग सब्जियां एवं चावल आटा भी खरीद कर खाते हैं शहर के लोग को उनके घरों के दीवारे सीमेंट एवं इटे की बनी होती है तथा बड़ी-बड़ी घर होते है एवं महलो नियन बड़ी-बड़ी छते होते हैं शहर के लोग अपने आप से मतलब रखते हैं

गांव एवं ग्रामीण क्षेत्र में कौन-कौन सा बिजनेस करें ?

ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा बिजनेस चलने वाला आटा का मशीन ,धान कूटने वाला मशीन ( हालर ), दलहन का मशीन, कुट्टी काटने वाला मशीन, हल्दी पीसने वाला मशीन, यहां तक की स्पेलर जिसे हम तेल पेरने वाला मशीन कहते हैं ,मुर्गी फार्म ,बकरी फार्म ,एवं गाय फॉर्म, मोदी खाना का दुकान ,खेती करने का ,ट्रैक्टर से जोतने, सभी बिजनेस सालों भर चलते रहता है इस बिजनेस से आपकी आमदनी हर समय होते रहता हैं

गांव के लोग को किन किन समस्याओं को सामना करना पड़ता हैं

गांव के लोग को अधिक समस्या होती है क्योंकि गांव में सड़क की व्यवस्था नहीं रहता था गाड़ी की व्यवस्था नहीं रहता था गांव के व्यक्ति जब बाजार पैदल जाते थे गांव के व्यक्ति कोई बीमार हो जाता था उन्हें ले जाने और लाने में बहुत परेशानी होता था क्योंकि बीमार व्यक्ति को समय पर नहीं पहुंचने के कारण उनकी मृत्यु हो जाती थी

गांव के बच्चे क्यों नहीं पढते हैं तो पढतें हैं तो कैसे पढते हैं

गांव के बच्चे गरीबी होने के कारण वह अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती है जो लोग गरीब होते हैं वह भी अपने बच्चे को तू भी इतना पढ़ा देते हैं कि वह किताब पढ़ने के काबिल हो जाता है गांव में जैसा महौल रहेगा वैसा ही सीखेगा क्योंकि गांव में पढ़ने का महौल रहेगा तो सब बच्चे पढ़ने में सक्षम रहेंगे( संगत से गुण जात है संगत से गुण आत हैं) इससे समझ में आता होगा कि जैसा माहौल में रहेंगे वैसा ही सीखेंगे अगर आप गांव में पढ़ते होंगे तो पढ़ाई किस समय ज्यादा याद रह सके क्योंकि अगर आप 10 घंटा पढ़ाई करने का समय को जान ले

ग्रामीण जीवन तथा नागरिक जीवन के बीच किन्ही दो विभिन्नताओं का उल्लेख 

 गांव और शहर के बीच काफी विभिन्नताएं है । ग्रामीण जीवन मे जहां सादगी व पुष्टि देखने को मिलती है । वहीं नागरिक जीवन मे ज्यादा चमक दमक बनावटी व भागदौड़ तथा अंतहीन आवश्यकताओं के प्रति ललक देखने को मिलती है गांव की आबादी काम होती है जबकि नगर की ज्यादा गांव मे खेती और पशुपालन मुख्या आजीविका है । शहर मे व्यापार और उत्पादन । गांव मे प्राकृतिक वातावरण स्वच्छ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *