lata mangeshkar death news || Lata Mangeshkar: 92 के उम्र में ली आखिरी सांस; PM समेत दी श्रद्धांजलि?

Latest News

lata mangeshkar death news

देश की मशहूर गायिका और स्वर कोकिला से जाने जानी वाली लता मंगेशकर का निधन हो गया है। उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। राजनीतिक दलों से लेकर बॉलीवुड से जुड़े दिग्गजों ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट करके ये जानकारी दी। बीते दिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू से वेंटिलेटर में रखा गया था। Lata Mangeshkar, lata mangeshkar awards, lata mangeshkar news, lata mangeshkar photo, lata mangeshkar total songs

स्वर सरस्वती, लता के निधन के बाद शोक में डूबा देश?

‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर का रविवार (6 फरवरी, 2022) को 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता मंगेशकर लंबे वक्त से बीमार थीं और मुंबई के अस्पताल में भर्ती

रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि महान गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया है। डॉक्टरों ने इससे पहले शनिवार को जानकारी दी थी कि लता मंगेशकर को स्वास्थ्य स्थिर होने के बाद वेंटिलेटर से आईसीयू शिफ्ट किया गया था लेकिन अचानक बीते रोज उनकी सेहत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें फिर वेंटिलेटर पर रखा गया था। रविवार सुबह उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली। lata mangeshkar death news

 

भारत रत्न’ स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमारे बीच में नहीं रहीं. 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने रविवार (6 फरवरी, 2022) को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद लता मंगेशकर को 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तभी से वह वहां थीं. लेकिन ये लंबा संघर्ष 6 फरवरी को खत्म हुआ और लता मंगेशकर ने इस दुनिया से विदाई ली.

लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज (रविवार) को ही किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर पेडर रोड स्थित उनके घर प्रभु कुंच पर लाया गया. यहां जावेद अख्तर और अनुपम खेर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. इसके बाद शाम 4.30 बजे लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर मुंबई के शिवाजी पार्क में ले जाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी और संस्कार किया जाएगा.

सरकार द्वारा ऐलान किया गया है कि लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को ही मुंबई पहुंचेंगे, वह लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करेंगे और उन्हें विदाई देंगे. पीएम मोदी करीब 4.30 बजे मुंबई पहुंचेंगे

कोविड होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुई थीं लता दीदी  

स्वर कोकिला लता मंगेशकर पिछले करीब एक महीने से काफी बीमार चल रही थीं. इसी साल 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित होने के बाद लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता को कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ था. लता दीदी की उम्र को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें ICU में एडमिट किया था. तब से वह लगातार संघर्ष ही कर रही थीं.

जानकारी के मुताबिक, इलाज के दौरान बस 2 दिन के लिए उन्हें वेंटिलेटर से हटाया गया था. फिर जैसे ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी फिर से लता को वेंटिलेटर सपोर्ट पर लाया गया था. शनिवार (5 फरवरी) को अचानक लता मंगेशकर की तबीयत काफी अधिक बिगड़ गई थी, जिसके बाद परिवार से जुड़े सभी सदस्य अस्पताल पहुंच गए थे lata mangeshkar death news

इंदौर में हुआ था लता मंगेशकर का जन्म

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. दीनानाथ मंगेशकर, शेवन्ती मंगेशकर की बेटी लता की परवरिश महाराष्ट्र में ही हुई थी. लता मंगेशकर के परिवार का कला से नाता रहा, उनके पिता कलाकार थे. लता मंगेशकर खुद गायिका बनीं, उनके अलावा भाई हृदयनाथ मंगेशकर, बहन उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर और आशा भोंसले भी संगीत से जुड़ी रहीं

कर्नाटक सरकार ने किया दो दिवसीय राजकीय शोक का एलान

 

शिवाजी पार्क पहुंचा पार्थिव शरीर

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार से पहले मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंच चुका है। लता जी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदित्य उन्हें मुखाग्नि देंगे।

lata mangeshkar death news  Lata Mangeshkar, lata mangeshkar awards, lata mangeshkar news, lata mangeshkar photo, lata mangeshkar total songs, Lata Mangeshkar, lata mangeshkar awards, lata mangeshkar news, lata mangeshkar photo, lata mangeshkar total songs, Lata Mangeshkar, lata mangeshkar awards, lata mangeshkar news, lata mangeshkar photo, lata mangeshkar total songs

10th objective question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *