Kacha Badam: लाख का चेक मिलते ही बदले कच्चा बादाम गाने वाले सिंगर के सुर || अब सोशल मीडिया पर अमरूद वाले चचा का जलवा!

Entertainment

Kacha Badam:

कच्चा बादाम (Kacha Badam song) गाने वाले सिंगर भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) के दिन फिर गए हैं। हाल ही में खबर आई थी कि एक म्यूजिक कंपनी ने उन्हें तीन लाख का चेक दिया है और साथ ही उनके साथ एक नया कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है। बढ़ती हुई पॉपुलैरिटी के चलते उनको कई शो में काम करने का मौका मिल रहा है। इसी बीच भुबन ने कहा है कि अब उन्होंने मूंगफली बेचना बंद कर दिया है क्योंकि वे सेलिब्रिटी बन चुके हैं।
कच्चा बादाम गाने के सिंगर भुबन बड्याकर
अब मूंगफली बेचना शर्म की बात है
गलियों में घूम-घूम कर मूंगफली बेचने से लेकर नाइट क्लब में गाना गाने तक, बीते कुछ दिनों में भुबन की जिंदगी ने नई करवट ली है। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा-मैं अब एक सेलिब्रिटी बन गया हूं। ऐसे में अगर सेलिब्रिटी के रूप में मुझे मूंगफली बेचना पड़े तो यह काफी शर्म की बात होगी।
भुबन बड्याकर

3 of 5

भुबन को सता रहा किडनैप होने का डर
आप लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है जिसके चलते मैं आपका बहुत शुक्रगुजार हूं। मैं एक कलाकार बने रहना चाहता हूं। भुबन कहते हैं, मेरे पड़ोसियों ने कहा है कि मुझे ज्यादा बाहर नहीं जाना चाहिए क्यूंकि मुझे कोई भी किडनैप कर सकता है
भुबन बड्याकर

रोज बन रहे लाखों रील्स
बता दें, ‘कच्चा बादाम’ गाना हिट होने के बाद भुबन एक सेलिब्रिटी बन चुके हैं और लोग उनके साथ वीडियो बनाने के साथ तस्वीरें ले रहे हैं, इतना ही नहीं बंगाल पुलिस की तरफ से भी उन्हें सम्मानित किया गया है।

सोशल मीडिया पर ‘कच्चा बादाम’ की लहर जारी है। अब भी पब्लिक इसकी धुन पर बेधड़क रील्स (Reels) बना रही है। भारत ही नहीं, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के लोगों ने ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam) को इतना पसंद किया कि इस गीत के जनक, भुबन बादायकर (Bhuban Badyakar) रातोंरात स्टार बन गए। भुबन, पश्चिम बंगाल की गलियों में साइकिल पर घुमते हुए मूंगफली बेचते हैं। अब एक अमरूद वाले चचा (guava seller) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी अमरूद बेचने की कला लोगों को अपना मुरीद बना रही है।

चचा के स्टाइल ने जीता दिल!

अमरूद बेचने वाले चाचा का ये वीडियो 27 सेकंड का है, जिसमें वो ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए गजब का गीत गुनगुना रहे हैं। उनका यह अंदाज पब्लिक को इतना पसंद आ रहा है कि क्लिप सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। अधिकतर लोग चचा की तुलना भुबन बादायकर से कर रहे हैं। हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि ये चाचा कौन हैं और कहां से ताल्लुक रखते हैं?

क्या है वायरल क्लिप में?

आप देख सकते हैं कि एक चचा ठेले पर अमरूद बेच रहे हैं। वह ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मस्त गाना गाते हैं। इसके बोल हैं- ये हरी हरी, पीली पीली, कच्ची कच्ची, पकी पकी, मीठी मीठी, ताजा ताजा, नमक लगा के खाज खाजा… वो इन शब्दों को जिस लय के साथ गा रहे हैं, वही लोगों को इंस्टाग्राम रील मटेरियल लग रहा है। कई लोगों ने लिखा कि इन चचा का गाना भी ‘कच्चा बादाम’ की तरह इंटरनेट पर छाएगा। जबकि कईयों ने कहा कि अब अमरूद बेचने वाले सॉन्ग पर लोग खूब नाचेंगे। वैसे आपको कैसा लगा चचा का अमरूद बेचने का स्टाइल? कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *