[DOWNLOAD] IBPS Clerk XI Pre Exam Admit Card 2021 || एडमिट कार्ड जारी, यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक

Latest News

IBPS Clerk XI Pre Exam Admit Card 2021 : बैंकिंग व्यक्तिगत जयंत संस्थान ने क्लर्क 11 की भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया दिया था, अब इस का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है, जिस भी छात्र ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वह अपना IBPS Clerk XI Pre Exam Admit Card 2021 डाउनलोड कर सकते हैं। आज हमने इस आर्टिकल में IBPS Clerk XI Pre Exam Admit Card 2021 की सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताई है, कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें।

IBPS Clerk XI Pre Exam Admit Card 2021

आईबीपीएस क्लर्क 11वीं की परीक्षा दिसंबर 2021 में आवेदन किया था वह छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर पाए, यदि आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इससे संबंधित जानकारी इस लेख के नीचे दी गई है, उस सभी जानकारी को पढ़कर आप अपना एडमिट कार्ड बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत 07/10/2021
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ 27/10/2021
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि 27/10/2021
PET ट्रेनिंग नवम्बर 2021
ऑनलाइन प्री परीक्षा तिथि दिसम्बर 2021
प्री परीक्षा तिथि 26/12/2021
प्री एडमिट कार्ड जारी तिथि 10/12/2021
रिजल्ट जारी होने की तिथि अघोषित
मेंस परीक्षा तिथि 31/01/2021

आवेदन फीस

जनरल / OBC/ EWS 850/- रुपये
SC/ST/PH 175/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/07/2021

न्यूनतम आयु 20 वर्ष
अधिकतम आयु 28 वर्ष
नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.

भर्ती का विवरण

कुल पदों की संख्या : 7855
पद का नाम कुल पद योग्यता
Clerk XI 7855 ◆भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी वर्ग में स्नातक डिग्री।

IBPS Clerk XI Recruitment से जुड़ी जरूरी सूचना

  • जिस उम्मीदवार ने इस भर्ती के लिए 12-14 जुलाई 2021 में रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, उनका रजिस्ट्रेशन मान्य होगा तथा आगे की कार्यवाही उसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर की जाएगी।

प्रदेश के अनुसार भर्ती विवरण

प्रदेश का नाम कुल पद प्रदेश का नाम कुल पद
अंडमान और निकोबार 05 आंध्र प्रदेश 387
अरुणांचल प्रदेश 13 असम 191
बिहार 300 चंडीगड़ 33
छत्तीसगढ़ 111 दादर नगर / दमन दीव 03
दिल्ली NCT 318 गोआ 59
गुजरात 395 हरियाणा 133
हिमांचल प्रदेश 113 जम्मू और कश्मीर 26
झारखंड 111 कर्नाटक 454
केरल 194 लक्षद्वीप 05
मध्य प्रदेश 389 महाराष्ट्र 882
मणिपुर 06 मेघालय 09
मिज़ोरम 04 नागालैंड 13
ओडिशा 302 पुडुचेरी 30
पंजाब 402 राजस्थान 142
सिक्किम 28 तमिलनाडु 843
तेलंगाना 333 त्रिपुरा 08
उत्तर प्रदेश 1039 उत्तराखंड 58
वेस्ट बंगाल 516 कुल 7855

IBPS Clerk XI Pre Exam Admit Card 2021 कैसे डाउनलोड करें

यदि आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी चरणों को फॉलो करें, इन सभी चरणों को फॉलो करके आप बहुत आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले नीचे दिए गए एडमिट कार्ड डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें।
  • अगर आप नीचे दिए गए डाउनलोड एडमिट कार्ड के बटन पर क्लिक करते हैं तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें है छात्र का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
  • सभी जानकारी सही-सही दर्ज करने के बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको एडमिट कार्ड मिल जाएगा।
  • इस एडमिट कार्ड को आप प्रिंट कर सकते हैं या अपने फोन में पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक्स

bihar board 10th 12th final admit card 2022 : bihar board final admit card 2022 || अभी अभी हुआ जारी

BSEB Model Paper 2022: बिहार बोर्ड ने 10वीं-12वीं 2022 का जारी किए मॉडल पेपर || BSEB 10th 12th model paper 2022 download link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *