Class 9th Chemistry Chepter 1 हमारे आस पास के पदार्थ Objective Question

Model Paper 2022

हमारे आस पास के पदार्थ,हमारे आस-पास के पदार्थ,हमारे आस-पास के पदार्थ class 9 rasayan chapter,science class 9 chapter 1,class 9 science chapter 1,क्लास 9 science हमारे आस पास के पदार्थ objective questions,class 9 chemistry chapter 1,chemistry class 9 chapter 1 objectives question,9th class science,क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध है,class 9th chemistry matter objective question,class 9 science important mcqs chapter – 1 हमारे आस – पास के पदार्थ

1.किसी ठोस पदार्थ का सीधे वाष्प में परिवर्तन कहलाता है :

( A ) वाष्पन

( C ) संघनन

( B ) उबलना

( D ) उर्ध्वपातन   

Answer:- ( D )

2.वाष्पन की प्रक्रिया से उत्पन्न होती है ।

( A ) गर्मी :

( B ) ठंडक

( C ) ताप में वृद्धि

( D ) इनमें से कोई नहीं 

Answer:- ( B )

3.वायु का दाब जैसे जैसे घटता है वैसे वैसे द्रव का क्वथनांक :

( A ) बढ़ता है

( B ) घटता है

( C ) स्थिर रहता है

( D ) इनमें से कोई नहीं 

Answer:- ( B )

4.गैस का द्रव में परिवर्तन कहलाता है .

( A ) गैसीकरण

( C ) संघनन

( B ) उर्ध्वपातन

( D ) जमना 

Answer:- ( C )

5 . वह ताप जिस पर ठोस द्रव में परिवर्तित होता है , कहलाता है .

( A ) द्रवणांक

( B ) क्वथनांक

( C ) क्रान्तिक ताप

( D ) क्रान्तिक बिंदु

Answer:- ( A )

6 . पदार्थ के कणों को एक साथ बाँधकर रखनेवाला बल कहालाता है .

( A ) अंतरा . अणुक स्थान

( B ) बंधन

( C ) अंतरा . अणुक बल

( D ) नाभिकीय बल 

Answer:- ( C )

7 . वह प्रक्रिया जिससे इत्र की गंध वायु में चारों ओर फैल जाती है , कहलाती है .

( A ) वाष्पन

( B ) विसरण

( C ) संघनन

( D ) द्रवण  

Answer:- ( B )

8 . निम्नलिखित में कौन पदार्थ है ?

( A ) गंध

( B ) ठंडा

( C ) प्रेम

( D ) ठंडा पेय

Answer:- ( D )

9 . निम्नलिखित में कौन पदार्थ नहीं है ?

( A ) हवा

( B ) जल

( C ) स्नेह

( D ) भोजन 

Answer:- ( C )

10th objective question

Matric Exam 2022 Math  Online Test 

class 12th science online test 2022 

Social Science Online Test Quiz 2022 

10. किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा अधिकतम होती है ?

( B ) द्रव

( A ) ठोस

( C ) गैस

( D ) इनमें से कोई नहीं 

Answer:- ( C )

11 . निम्न में कौन पदार्थ का मौलिक

( A ) द्रव्यमान और आयतन

( B ) तापक्रम और दाब 

( C ) घनत्व और संपीड्यता

( D ) ठोस , द्रव और गैस

Answer:- ( A )

12. पदार्थ के कण :

( B ) गतिज ऊर्जायुक्त होते हैं

( A ) अतिसूक्ष्म होते हैं

( C ) एक.दूसरे को आकर्षित करते हैं

( D ) इनमें सभी 

Answer:- ( D )

13. पदार्थ की कितनी अवस्थाएँ होती हैं ?

( A ) तीन

( B ) चार

( C ) पाँच

( D ) छ :

Answer:-  ( D )

14. निम्न में कौन पदार्थ का गुण नहीं है ?

( A ) घनत्व

( B ) संपीड्यता

( C ) तरंगदैर्ध्य

( D ) विसरण 

Answer:- ( C )

15 . किसकी संपीड़यता सबसे कम होती है ?

( A ) ठोस

( C ) गैस

( B ) द्रव

( D ) लाज्मा 

Answer:- उत्तर- ( A )

16. निम्न में किसका घनत्व सबसे अधिक होता है ?

( B ) द्रव

( A ) ठोस

( C ) गैस

( D ) प्लाज्मा 

Answer:- ( A )

17. किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा सबसे कम होती है ?

( A ) ठोस

( B ) द्रव

( C ) गैस

( D ) इनमें से कोई नहीं 

Answer:- ( A )

18. निम्नलिखित में द्रव में कौन अनिश्चित है ?

( A ) घनत्व

( B ) आकार

( C ) आयतन

( D ) द्रव्यमान 

Answer:- ( B )

19 . बर्फ का एक टुकड़ा जल की सतह पर तैरता रहता है , क्योंकि ,

( A ) यह जल से भारी होता है ।

( B ) वर्फ और जल का घनत्व समान होता है .

( C ) बर्फ जल से हल्की होती है

( D ) बर्फ का घनत्व जल से अधिक होता है 

Answer:- ( C )

10th objective question

Matric Exam 2022 Math  Online Test 

class 12th science online test 2022 

Social Science Online Test Quiz 2022 

20. 100 ° C ताप का केल्विन में मान होता है .

( A ) 200.15

( B ) 373.15

( C ) 473.15

( D ) 573.15 

Answer:- ( B )

21. किसी पदार्थ का केल्विन में ताप 673.15 है । सेल्सियस या सेंटीग्रेड में इस ताप का मान होगा

.( A ) 373.15

( B ) 273.15

( C ) 473.15

( D ) 400 

Answer:- ( D )

22. सौरमंडल में प्लाज्मा अवस्था की उत्पत्ति का कारण है .

( A ) निम्न ताप

( B ) उच्च दाब

( C ) उच्च ताप

( D ) इनमें से कोई नहीं 

Answer:- ( C )

23. गर्म करने पर गैस का आयतन

( B ) घट जाता है ।

( A ) बढ़ जाता है

( C ) अपरिवर्तित रहता है

( D ) इनमें से कोई नहीं 

Answer:- ( A )

24. आर्द्र वायु में गीले कपड़े सूखते हैं .

( A ) देर से

( B ) जल्द से

( C ) उमस के कारण

( D ) ठंडक के कारण

Answer:- ( A )

25  हवादार जगहों पर द्रव के वाष्पन का वेग .

( A ) घट जाता है ।

( B ) बढ़ जाता है

( C ) अपरिवर्तित रहता है ,

( D ) इनमें से कोई नहीं 

Answer:-उत्तर- ( B ) नहीं है ?

26. निम्नलिखित में कौन सही

( A ) पदार्थ सूक्ष्म कणों से बना है ।

( B ) पदार्थ के कण निरंतर गतिशील रहते हैं

( C ) ठोस पदार्थ का घनत्व द्रव से अधिक होती है

( D ) ठोस पदार्थ का संपीड्यता द्रव से अधिक होती है 

Answer:-उत्तर- ( D )

27. तापमान बढ़ाने पर कोई ठोस पदार्थ .

( A ) द्रव में परिवर्तित हो सकता है ।

( B ) बिना द्रव में बदले सीधे गैसीय अवस्था में जा सकता है .

( C ) अपरिवर्तित रह सकता है ।

( D ) उपर्युक्त सभी 

Answer:- उत्तर- ( D )

class 10th science viral question  | 10th science objective question

class 10th (विधुत) vvi subjective question | ncert class 10th science विधुत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *